Ticker

6/recent/ticker-posts

स्टॉक ब्रोकिंग इंडस्ट्री में जॉब्स (Jobs in stock broking industry)



स्टॉक ब्रोकिंग इंडस्ट्री में जॉब्स

नमस्कार दोस्तों, आज के दौर में सही जॉब ढूंढ पाना एक बेहद ही मुश्किल टास्क है।  अगर आप केवल ग्रेजुएट है और आपके पास कोई स्पष्ट नहीं है तो जॉब मिलना और भी मुश्किल हो जाता है।  पर अगर आपके पास एक सही स्किल सेट है तो आप अपनी पसंद की जॉब प्राप्त कर सकते हैं।  

आज हम बात करने वाले हैं स्टॉक ब्रोकिंग इंडस्ट्री में किस प्रकार से एंट्री लेवल जॉब्स प्राप्त की जा सकती है।  

इंट्रोडक्शन

जिन लोगों को स्टॉकब्रोकिंग इंडस्ट्री की जानकारी नहीं है, या बेहद ही कम है उनको यह जानना आवश्यक है कि शेयर बाजार, ऐसा बाजार है जहां पर शेयर की खरीदारी और बिक्री की जाती है, पर इस बाजार में शेयर के खरीदार और विक्रेता सीधे आपस में ट्रेड (व्यापार) नहीं कर सकते।  इसके लिए उनको स्टॉक ब्रोकर की आवश्यकता होती है।  स्टॉक ब्रोकिंग कम्पनीज  सेलर (शेयर विक्रेता)  या  बयार  (शेयर खरीदार)  को शेयर बेचने और खरीदने में मदद करती हैं। 


स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी में जॉब के अवसर

स्टॉक ब्रोकिंग कंपनीज  जो कर्मचारी शेयर खरीदने और बेचने  यानि ट्रेडिंग में मदद करते हैं वे डीलर कहलाते हैं। ब्रोकिंग कंपनी में अलग अलग सिक्योरिटी के लिए अलग-अलग डीलर पोजीशन होती हैं। जैसे इक्विटी और  एफ एन्ड ओ डीलर, कमोडिटी डीलर, करंसी मार्केट डीलर। इन डीलर पोजीशन के अलावा मार्केटिंग में  भी अलग-अलग जॉब्स अवेलेबल होती हैं। 


इन जॉब्स को कैसे प्राप्त किया जा सकता है

1. इक्विटी और  एफ एन्ड ओ डीलर:  इस पोजीशन के लिए कैंडिडेट को ग्रेजुएट होना आवश्यक है तथा इक्विटी और  एफ एन्ड ओ सर्टिफिकेट क़्वालिफाई  होना चाहिए। इस पोजीशन पर जॉब की टाइमिंग आमतौर पर सुबह 9:00 बजे से शाम के 5:00 बजे तक होती है। 


 2. कमोडिटी मार्केट डीलर:  इस डीलर पोजीशन के लिए ग्रेजुएट होना आवश्यक है, साथ ही कैंडिडेट ने एफ एन्ड ओ एवं कमोडिटी डेरिवेटिव सर्टिफिकेशन क़्वालिफाई किया होना चाहिए। इस पोजीशन पर जॉब की टाइमिंग सुबह 9:00 बजे से शाम के 5:00 बजे तक, या शाम के 5:00 बजे से रात के 12 :00 बजे तक हो सकती है। 


आमतौर पर केवल इक्विटी डेरीवेटिव सर्टिफिकेशन होने पर भी कंपनी आपको रख सकती है पर अन्य दूसरे सर्टिफिकेट होने पर वह आपको अन्य कैंडिडेट की तुलना में अधिक प्राथमिकता देती है


इन सर्टिफिकेट किस प्रकार प्राप्त करें

इन सर्टिफिकेट के लिए एग्जाम NSE और NISM (SEBI), हर महीने कंडक्ट करती हैं।  जो भी इन एग्जाम को देना चाहे वह इनकी साइट पर जा कर रेजिस्ट्रेशन करके एग्जाम दे सकता है। 

आज के इस ऑनलाइन समय में कई सारे संस्थान इन सर्टिफिकेट की ऑनलाइन ट्रेनिंग करा रहे हैं।  आप इनमें से किसी से  भी ट्रेनिंग लेकर यह  एग्जाम दे सकते हैं। 

नीचे दिए गए लिंक पर आप क्लिक करके बेहद ही कम कीमत पर इस एग्जाम की ट्रेनिंग ले सकते हैं

NISM Equity derivatives Book 

आशा करता हूं यह ब्लॉग आपको स्टॉक ब्रोकिंग इंडस्ट्री में जॉब दिलाने में मददगार साबित होगा। 

अगर आप किसी अन्य जॉब से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहे तो आप नीचे कमेंट बॉक्स पर मुझे मैसेज जरूर भेजें। मैं आपकी पूरी मदद करने की कोशिश करूंगा। धन्यवाद। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ