प्राइवेट बैंक में करियर
Carrer in Private Banks
प्राइवेट जॉब्स में बैंक की जॉब को अच्छी जॉब में से एक माना जाता है। प्राइवेट बैंक की जॉब अच्छी सैलेरी और सोसायटी में अच्छी रेपुटेसन देती है। प्राइवेट बैंक में जॉब के लिए कई लोग आवेदन करते हैं, परंतु सभी को बैंक में काम करने का मौका नहीं मिलता। बैंकिंग के क्षेत्र में काम करने के लिए इच्छुक कैंडिडेट के पास आवश्यक योग्यता होने के साथ-साथ आवश्यक स्किल सेट का होना भी आवश्यक है।
आज हम बात करने वाले हैं बैंक के अंदर सबसे अधिक डिमांड में रहने वाली जॉब की तो आइए शुरू करते हैं।
बैंक में सबसे अधिक डिमांड में रहने वाली जॉब्स
क्रेडिट एनालिस्ट
बैंक में अनेक लोग लोन के लिए अप्लाई करते हैं, क्रेडिट एनालिस्ट बैंक को यह डिसाइड करने में मदद करते हैं कि किन व्यक्तियों को या बिजनेसेस को लोन दिया जा सकता है और किनको नहीं। क्यूंकि गलत लोगों को दिया गया लोन बैंक के लिए एन पी ए (नॉन परफोर्मिंग एसेट ) साबित हो सकता है।
इस पोजीशन पर काम करने के लिए कैंडिडेट के पास ग्रेजुएट डिग्री होना आवश्यक है। साथ ही किसी संस्थान से एमबीए की डिग्री हो तो और भी अच्छा है।
इंटरनल ऑडिटर
इंटरनल ऑडिटर का काम है यह जाँच करना है कि बैंक में सही तरीके से काम हो रहा है या नहीं। इसके लिए वे बैंक की फाइनेंस और अन्य रिपोर्ट को चेक करते हैं और सुझाव देते हैं कि किस प्रकार से बैंक का मुनाफा और बढ़ाया जा सकता है।
इस पोजीशन के लिए कैंडिडेट का फाइनेंस में एमबीए या चार्टर्ड अकाउंटेंट होना आवश्यक है। यदि कैंडिडेट ने ऑडिटिंग का प्रशिक्षण लिया हो तो उसे जॉब के लिए प्राथमिकता दी जाती है।
सेल्स एग्जीक्यूटिव
बैंक या किसी अन्य बिजनेस में सेल्स एग्जीक्यूटिव बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यह वे लोग हैं जोकि बिजनेस में सेल्स जनरेट करते हैं, और बिजनेस को पैसा कमा कर देते हैं। इसीलिए इनकी भूमिका महत्वपूर्ण मानी जाती है। सेल्स एग्जीक्यूटिव ग्राहक की जरूरत को समझ कर उसे सही प्रोडक्ट देते हैं। जिससे कि ग्राहक और बैंक दोनों को लाभ होता है। सही प्रोडक्ट ग्राहक में विश्वास पैदा करता है और बैंक का बिजनेस बढ़ता है। एक गलत प्रोडक्ट किसी ग्राहक को बेचना बैंक की शाख खराब कर सकता है। बैंक में सेल्स एग्जीक्यूटिव बनने के लिए कैंडिडेट ग्रेजुएट होना चाहिए यदि वह कॉमर्स बैकग्राउंड से है तो यह उसके लिए सकारात्मक होता है।
बैंक कैशियर
बैंक कैशियर का पद महत्वपूर्ण पद है। यह ग्राहकों से सीधे व्यवहार करते हैं। इनका मुख्य काम नकदी के लेन देन से सम्बन्धी होता है। ये ग्राहक से लेने और देने का काम करते हैं। साथ ही नकदी को संभालने की जिम्मेदारी भी उन्हीं की होती है। दिन का काम खत्म होने पर इन्हें दिनभर की ट्रांजैक्शन का हिसाब तथा बैंक में कितना कैश है और यह पर्याप्त है, कम है या अधिक है, इसकी जानकारी इन्हें मैनेजर तथा मुख्य ब्रांच को देनी होती है।
इस पद के लिए इच्छुक उम्मीदवार को फाइनेंस निया फाइनेंस से संबंधित डिग्री का होना आवश्यक है
ब्रांच मैनेजर
ब्रांच मैनेजर का मुख्य काम पूरी ब्रांच को मैनेज करना होता है। ब्रांच में काम सही तरीके से हो , सभी ग्राहक संतुष्ट होकर जाए और सभी को सही सर्विस मिले इस उद्देश्य से ब्रांच मेनेजर काम करता है। साथ ही बैंक में नये ग्राहक प्रकार जोड़ें और नए बिजनेस को किस प्रकार पैदा करें, यह काम भी बैंक मेनेजर देखता है। इसके अतिरिक्त ब्रांच की सेल लगातार बनी रही और उसमे बढोतरी हो यह प्रमुख जिम्मेदारी ब्रांच मैनेजर की ही होती है।
इस पोजीशन के लिय उम्मीदवार को ग्रेजुएट होना आवश्यक है, इसके अलावा उन्हें वित्त या लेखा में मास्टर डिग्री की आवश्यकता होती है। साथ है कम से कम पांच साल का अनुभव होना आवश्यक है ।
कुछ अन्य पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न
प्रश्न: एक बैंक कर्मचारी को कितना वेतन मिलता है ?
उत्तर: एक बैंक कर्मचारी को शुरुआत में 3 लाख से 5 लाख के बीच वेतन सालाना वेतन प्राप्त होता है।
प्रश्न: किन बैंक में नौकरी के लिए आवेदन किया जा सकता है
उत्तर: आमतौर पर सभी अच्छे बैंक जैसे एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई, आईडीबीआई इत्यादी, सभी बैंक कर्मचारियों को समय-समय पर हायर करते हैं। आप भी इन बैंकों पर अपना आवेदन भेज सकते हैं।
प्रश्न: क्या निजी बैंक की नौकरियां भविष्य के लिए बेहतर विकल्प हैं
उत्तर: जिस प्रकार से बैंकिंग क्षेत्र लगातार वृद्धि करता जा रहा है उससे अनुमान लगाया जा सकता है कि आने वाले समय में बैंक में काम लगातार बढ़ेगा। इसलिए आने वाले समय के लिए बैंक की नौकरी एक अच्छी नौकरी कही जा सकती है।
आशा करता हूं यह ब्लॉग आपके करियर में मददगार साबित होगा। अगर आपके भी मन में किसी करियर से सम्बन्धी कोई सवाल है, तो देर ना करें नीचे कमेंट करें और मुझसे सवाल पूछे। मैं आपके सवालों का जवाब देने का मतलब पूरा प्रयत्न करूंगा। धन्यवाद !
0 टिप्पणियाँ